गौरक्षक शहीद बोहरा को दी श्रद्धाजंलि
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। गौ रक्षक शहीद मुरलीधर बोहरा की पुण्यतिथि पर मन्डोल बांध के पास स्थित गौशाला प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मौजूद गौसेवकों ने बोहरा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही वक्ताओं ने बोहरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सदैव गौ रक्षा हेतु तत्पर रहेने की बात कही। गौशाला संचालक रामफूल धाकड़, हरीश देवानी, छीतर तांगद,अनिल धाकड़,शंभू माली, जगदीश धाकड़ ,कालू नायक,छीतर धाकड़,संजय प्रजापत,कस्तूरचंद रेगर,राधेश्याम सुथार,गजराज सिंह राजपूत व मांगीलाल भील समेत अनेक गौ सेवक मौजूद रहे।