आयुष नर्सेज ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर से जयपुर पैदल यात्रा शुरू कर आज पडासोली पहुंची!
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) आयुष नर्सेज संयुक्त संघ के बैनर तले अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर से जयपुर यात्रा के लिए यात्रा बुधवार को पडासोली पहुंची! जानकारी देते हुए संगठन के जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया की आयुष नर्सेज़ की वेतन विसंगति , कैडर रिव्यू , पदनाम परिवर्तन आदि 9 सूत्रीय माँग पत्र पर कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध आयुष नर्सेज़ द्वारा राजस्थान आयुष नर्सेज़ संयुक्त संघ के बैनर तले 19 दिसम्बर को आयुर्वेद निदेशालय का घेराव करने के पश्चात सैंकड़ो की संख्या में पैदल रवाना होकर अजमेर कलेक्ट्रेट पहुँचे तथा वहाँ ज़िला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जहां विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा के दूसरे दिन किशनगढ़ से गुजरने के दौरान स्थानीय आयुष नर्सेज़ ने तथा उसके पश्चात व्यापार मण्डल और नगरपालिका चेयरमैन के नेतृत्व में पार्षदों ने पैदल यात्रियों को मालाएँ पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संदेश में कहा की भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति के नर्सेज़ की उपेक्षा किसी भी संवेदनशील सरकार के लिए उचित संदेश नहीं देता। मुख्यमंत्री को चाहिए की समान काम समान वेतन के सिद्धांत का पालन करते हुए नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन करें। पूर्व में भी 15 वर्षों तक सभी चिकित्सा पद्धतियोंको समान वेतन भत्ते मिल ही रहे थे। अतः 2013 में हुई भूल को मुख्यमंत्री को सुधार करना चाहिए। यात्रा अपने तीसरे दिन में प्रवेश करते हुए पड़ासोली में रात्रि ठहराव करेगी तथा सात दिन तक कड़कड़ाती ठंड में विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए 26 दिसम्बर को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुँच कर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर अपनी पीड़ा रखेंगे। अगर इस पर भी समाधान नहीं होगा तो वहीं पर महापड़ाव डाल कर आमरण अनशन करेगी। पैदल यात्रा में जिले से रोशन लाल रेगर , जगदीश सर्वा, गणेश धाकड, सुखदेव जाट , पुष्पेंद्र जीनगर , बंसी लाल कुमावत, दुर्गा शंकर त्रिपाठी , सुखदेव खटीक , सुरेश सेन आदि पैदल यात्रा करते हुए शहीद स्मारक की तरफ निरंतर अपने कदम बढ़ा रहे हैं!