66 वीं जिला स्तरीय ऐथेलिटिक्स खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौलियां में शुक्रवार को 66 वीं जिला स्तरीय ऐथेलिटिक्स(19 वर्ष) खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, अध्यक्ष जिप सदस्य श्यामादेवी मीणा व विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व झंडारोहण कर किया गया। खेल प्रतियोगिता मे 650 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है।मालवीय ने सम्बोधन के दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक महाकुम्भ संपन्न हुआ। जिसमे हर वर्ग मे खेल प्रतिभा को उभरने का प्लेटफॉर्म मिला व ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का महत्व बढ़ा। श्यामा मीणा ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से कोई भी काम करने से जल्दी लक्ष्य को प्राप्त किया सकता है।ब्लॉक संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।