खेतों में लगे 6 ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी
रविवार, 11 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के पापड़बड़ में इन दिनों ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं।शनिवार रात्रि को खेतों में लगे करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर ऑयल निकाल कर ले गए।जानकारी के मुताबिक संपति रैगर,ओमप्रकाश बलाई,शंकर लाल बलाई,अनिल बलाई, मांगीलाल धाकड़,घनश्याम रैगर के खेतों में लगी डीपी से तेल चोरी किया गया।