कालियास स्कूल के 54 छात्र, छात्राऐ 12 दिवसीय ट्रैनिंग हेतु पहुंचे धुवालिया!
बुधवार, 28 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)कालियास स्कूल के छात्रों ने धुवालिया सरेरी स्थित के के ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्रीज में बारह दिवसीय ट्रैनिंग के लिए पहुंचे! राजकीय सीनियर सेकेंडरी विधालय के 54 छात्र कंपनी के मालिक हेतराम शर्मा की मौजूदगी में ट्रैनिंग लेंगे! कालियास स्कूल के कक्षा 11 व कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने 80 घंटों की ऑन ट्रेनिंग 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक 12 दिवसीय ट्रेनिंग की शुरुआत की, उक्त ट्रेनिंग में छात्र-छात्राएं रोज 4 से 6 घंटे ट्रेनिंग लेंगे l विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष कुमार सांखला ने बताया कि विद्यालय में 2016-17 से व्यवसाय शिक्षा प्रारंभ हुई, जिसमें दो ट्रेड संचालित है एक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और दूसरी एग्रीकल्चर हर सत्र में कक्षा 11 में 12 के विद्यार्थियों को 80 घंटे की जॉन जॉब ट्रेनिंग करना अनिवार्य है, इस संस्था में ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों ने ऑन जॉब ट्रेनिंग की शुरुआत, ट्रैनिंग के दौरान महिला स्टाफ में प्रियंका शर्मा व व्यवसाय प्रशिक्षक श्यामसुंदर साहू मौजूद रहेंगे!