-->
घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, प्रधानचार्य ने विद्यालय विकास के लिए दिये 51 हजार रू

घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, प्रधानचार्य ने विद्यालय विकास के लिए दिये 51 हजार रू

शाहपुरा@मूलचन्द पेसवानी || राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया में आज प्रधानाचार्य राजेश कुमार चैहान की सेवा निवृति होने पर कार्यवाहक मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारकाप्रसाद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्य चैहान ने विद्यालय परिवार को ₹51000 रू विद्यालय विकास हेतु भेंट किये।

पंचायत समिति सदस्य सांवरलाल गुर्जर ने बताया कि बिलिया के ग्राम वासियों द्वारा प्रधानाचार्य चैहान का सम्मान करते हुए घोड़ी पर जुलूस निकालकर विदाई दी। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सुरजकरण गुर्जर के नेतृत्व में प्रधानाचार्य को मां सरस्वती जी की 100 ग्राम वजनी चांदी की मूर्ती भेंट की। इस दौरान गांव के वरिष्ठ हरजी गुर्जर, गोविंद भारद्वाज जीएसएस अध्यक्ष रामनारायण जाट, एसडीएमसी अध्यक्ष शिवराज सेन, डायरेक्टर भागचन्द कुमावत, मगना गुर्जर, रामदयाल कुमावत, सोजीराम कुमावत, गोपालदास वैष्णव, रामप्रसाद गोस्वामी, श्रीराम कुमावत, परमेश्वर कुमावत, सुरजकरण कुमावत, भैरू कटारिया देवकरण बैरवा व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article