-->
हौंडा कार लिमिटेड का मेवाड़ आईटीआई में कैम्पस प्लेसमेंट का हुआ आयोजन, 400 अभ्यर्थियों का चयन हुआ!

हौंडा कार लिमिटेड का मेवाड़ आईटीआई में कैम्पस प्लेसमेंट का हुआ आयोजन, 400 अभ्यर्थियों का चयन हुआ!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रुपाहेली चौराहे हाईवे पर स्थित   मेवाड़ आईटीआई  में हौंडा कार लिमिटेड का कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया जिसमें , 400 अभ्यर्थियों का  चयन हुआ।
मेवाड़ आईटीआई रुपाहेली में   मेगा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ जो होंडा कार् लिमिटेड टपूकड़ा, अलवर कंपनी द्वारा किया गया। इस प्लेसमेंट में 400 आईटीआई अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेवाड़ आईटीआई के निदेशक हेमराज चौधरी ने बताया कि संस्थान में क्षेत्र के युवाओं को निजी क्षेत्र एवं निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसे संस्थान से जुड़े हुए अभ्यर्थियों के लिए होंडा कार द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया है कैंपस प्लेसमेंट में 1500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें से कंपनी के द्वारा कुल 400 विद्यार्थियों को कंपनी के लिए चयनित किया गया। कैंपस प्लेसमेंट को सफल बनाने के लिए सभी स्टाफ साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चयनित हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। इस दौरान संस्थान के सुरेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य फारूख मोहम्मद, राहुल कुमार शर्मा, रवी राजोरा, जितेंद्र सिंह सोलंकी, माधवी पारीक, शिवानी चौधरी, साइना शेख, शंभूलाल  दौलत सिंह सहित  विद्यार्थी उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article