चित्तौड़गढ़ जिला स्तरीय प्रदर्शनी की तैयारियां राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कार्यक्रम
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़ ) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
वर्तमान राज्य सरकार 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । गत 4 वर्षों में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों एवं छाया चित्रों को जिला विकास प्रदर्शनी मैं सम्मिलित किया जाएगा । जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे । अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय ने इस संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री जिला कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई जा रही प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे । उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई उपलब्धियों आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे । प्रदर्शनी स्थल पर इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी भी की जाएगी ।