फास्ट बालाजी मन्दिर में सुंदरकांड पाठ व पोषबड़ा उत्सव 31 को
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी |शाहपुरा में बीएसएनल ऑफिस के पास फास्ट बालाजी मंदिर में 31 दिसंबर शनिवार को सांय 7 से संगीत में सुंदरकांड का पाठ एवं पोष बड़ा उत्सव का आयोजन होगा। भक्तजनों की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर हनुमान भक्तों में उत्साह है। सुंदरकांड पाठ का आयोजन कृतिसूत रामायण मंडल के पंडित गोविंद दाधीच के निर्देशन में होगा। फास्ट बालाजी मंदिर से जुड़े अनिल कुमार शर्मा ने भक्तों से सुंदरकांड पाठ में शामिल होकर नव वर्ष का स्वागत सनातन संस्कृति से करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में फास्ट बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार करा दिया गया है।