-->
28 लोगों का किया गया  निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण

28 लोगों का किया गया निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।समाजसेवी एवं स्वामी विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान के जन्मदिवस  पर विगत 20 नवंबर को दशहरा मैदान मांडलगढ़ में सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा , जिला अंधता निवारण सोसाइटी एवं रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाडा के तत्वावधान में किया गया था। जिसमें 483 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया था। लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित 28 रोगियो के निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा के नेत्रत्व रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा में किए गए ।शरद सिंह चौहान ने बताया कि सभी के ठहरने एवं अल्पाहार, भोजन आदि सभी सेवाएं, चश्मा एवं दवाइया निःशुक्ल वितरित की गई । भगवान सिंह चौहान द्वारा सभी रोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं चौहान ने मानव सेवा को ईश्वर सेवा का एक अवसर बताया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह कानावत , विकास कुमावत सहित सभी कार्यकर्ता ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article