26 जनवरी को होगा गुर्जर समाज का दूसरा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन
रविवार, 11 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। समस्त गुर्जर समाज ऊपरमाल, बरड़, खेराड़ क्षेत्र की बैठक अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर सरपंच की अध्यक्षता में देवनारायण मन्दिर देव डूंगरी में सम्पन्न हुई। बैठक में 26 जनवरी को गुर्जर समाज का दूसरा निःशुल्क विवाह सम्मेलन देवनारायण मन्दिर देव डूंगरी बिजौलियां में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ऊपरमाल बरड़ खेराड़ गुर्जर महासभा के अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर सरपंच, देवनारायण गुर्जर सेवा संस्थान बिजौलियां के अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, युवा गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर ,प्रहलाद गुर्जर, हीरा गुर्जर बांका ,जगनाथ गुर्जर, गोपाल गुर्जर, नंदा गुर्जर ,मुकेश गुर्जर मौजूद रहे।समस्त गुर्जर समाज द्वारा बबलू गुर्जर कामा को देव सेना बिजौलियां तहसील अध्यक्ष चुना गया।