-->
आंटोली में पक्षीविहार का उद्घाटन एवं विशाल वाहनयात्रा रैली 22 को

आंटोली में पक्षीविहार का उद्घाटन एवं विशाल वाहनयात्रा रैली 22 को

 

घोरतपस्वी वेणीचन्द जी महाराज की 114 वां पुण्यस्मृति दिवस

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

घोरतपस्वी वेणीचन्द जी महाराज की 114 वें पुण्यस्मृति दिवस के मौके पर गुरू की जन्मभूमि पर पक्षीविहार का उद्घाटन एवं घोरतपस्वी वेणीचन्द जी महाराज की 114 वीं पुण्यस्मृति दिवस पर विशाल वाहन यात्रा रैली शाहपुरा से आटोली तक निकाली जायेगी।

गुरू वेणी मोहन विहार समिति के मंत्री सौरभ बूलिया ने बताया कि 22 दिसंबर गुरूवार को श्रमणसंघीय जैन संत रविन्द्र मुनि महाराज व रामस्नेही सम्रदाय के संत निर्मलराम, संत राम विश्वास, संत ईश्वरराम के सानिध्य मे मेवाड़ केसरी प्रवर्तक मोहनलाल जी महाराज की जन्म भूमी आटोली मे भव्य आयोजन होगा। 

जैन कॉन्फ्रेंस की जीवन प्रकाश योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमनलाल लूंकड़, मीठ्ठालाल सिंघवी, कंवरलाल सूरिया, विमल जैन अम्बाला, लक्ष्मण सिंह बाबेल, कैलाश बड़ोला, संजुलता बाबेल, लाड़जी मेहता, अमरसिंह बग्गाणी, राजेन्द्र बग्गाणी, मुकेश डांगी, बनेड़ा दरबार गोपाल चरणसिंह, राज सरकार के पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल और सैकड़ो भक्त जनों कि उपस्थिति में नवनिर्मित पक्षीविहार का भव्य उद्घाटन किया जायेगा। 

संतो और श्रध्दांलूओ द्वारा समारोह मे गुरूओं के गुणगान किये जायेगे। कार्यक्रम से पूर्व शाहपुरा रामद्वारा परिसर से प्रातः 09-30 बजे शाहपुरा से विशाल वाहन यात्रा रैली निकाली जायेगी। जो शहर के मुख्य बाजार से बालाजी की छतरी के दर्शन करते हुये फूलियागेट के समीप श्री वेणीमोहन धाम पर वेणीचन्द जी व मोहलाल जी महाराज कि समाधी पर वाहन रैली मे आये श्रध्दालु धोक लगाकर आटोली मे उद्घाटन और गुणगान समारोह मे वाहन रैली के साथ पहुंचेगे। मुकेश डांगी, दौलत सिंह चपलोत और जितेश चपलोत ने बताया कि वाहन रैली मे भीलवाड़ा, बनेड़ा,कोटड़ी, बड़ामहुआ बेगू, सांगानेर आदि श्री संघो व स्थानीय शाहपुरा आदि के साथ भक्तजन वाहन रैली के द्वारा गुरू के प्रति आस्था स्वरूप श्रध्दां सुमन उद्घाटन और गुणगान समारोह  आटोली मे मेवाड़ केसरी की जन्मधरा मे सभी वाहन यात्री भावना अप्रित करेंगे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article