-->
श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा शौर्य दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा शौर्य दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया!  पार्श्वनाथ भवन में आयोजित शिविर का उद्घाटन मंदसौर पशुपतिनाथ पीठ के पीठाधीश मणि महेश चैतन्य जी महाराज,कृष्णा नंद की महाराज,बंसीलाल शर्मा जिला प्रौढ़ प्रमुख ने भारत माता एवम महापुरुषों  के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके शिविर का शुभारंभ किया। मणि महाराज ने  के कार्यकर्ताओं को श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास बताते हुए वर्तमान में धर्मांतरण रोकने हेतु कार्य करने की आवश्कता बताई। रामस्नेही चिकित्सालय ब्लैड बैंक द्वारा ..165.... रक्त यूनिट संग्रह किया गया। जिसमें 45 रक्तदाताओं ने प्रथम बार एवम 5 मातृ शक्ति द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में कमल शर्मा जिला कार्यवाह ,गोविंद राम लोहार, ओम प्रकाश,सुमित दाधीच, प्रेम चंद(गुड्डू जी) नंद लाल तोषनीवाल, शिवनाथ सिंह , ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। रक्तदान के सफल आयोजन में पवन लक्षाकार,दीपक जांगिड़, अभिषेक,राम भवर,विकास शर्मा,प्रहलाद ,भागचंद मेघवंशी, सत्यनारायण, आदि स्वयंसेवकों ने व्यवस्था सुचारू रूप से संभाली। प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की 2009 से कार सेवको को श्रद्धांजलि देने के लिए एवम हिंदू समाज की शक्ति जागरण हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अभी तक 2000 से अधिक रक्त यूनिट संग्रह किया जा चुका है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article