श्री गांधी विधालय में पूर्व विधार्थी द्वारा भेट किये गए 16 सीसीटीवी कैमरे का हुआ लोकार्पण!
सोमवार, 12 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा@रामकिशन वैष्णव|| स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व विधार्थी द्वारा भेट किये गए डेढ़ लाख के 16 सीसीटीवी कैमरे का हुआ लोकार्पण! शाला के प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशोर कुमार गगरानी व विशिष्ट अतिथि रश्मि वर्मा प्रधानाचार्या जूना गुलाबपुरा ,नकुल काबरा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, राधेश्याम नौलखा ,अध्यक्षता महावीर प्रसाद लड्ढा ने की। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को विद्यालय मे पूर्व विद्यार्थी किशोर कुमार गगरानी के द्वारा विद्यालय को 16 सीसीटीवी कैमरे भेंट किए गए, जिसका लोकार्पण किया गया, उनकी लागत( 1.5 लाख रूपये) है, वह गांधी विद्यालय में 1980 से 1985 तक विद्यार्थी रहे हैं ।
पूर्व विद्यार्थी किशोर गगरानी ने विद्यार्थियों को संवाद व तर्कसंगत विषय पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की। इस वार्ता में विद्यार्थियों को संवाद कम्युनिकेशन के बारे में बताया कि मीडिया में जितने भी एप्स उपलब्ध है, उनका हमारे जीवन में किस प्रकार महत्व है किसी भी एप्स का उपयोग तर्कसंगत तरीके से जीवन में किया जाता है। तो संवाद व तर्कसंगत सार्थक व उपयोगी होता है। गांधी विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी खुशी कलाल, अमन शर्मा चीनू वैष्णव व खिलाडी अंतिमा शर्मा,सेजल कँवर, राजपाल जाट, हरिओम वर्मा, हर्ष दामामी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस दौरान कविता दाधीच, आरती शर्मा ,देवपाल शर्मा, कुलदीप वर्मा,सूर्य प्रकाश गर्ग, मुकेश सेन,अरविन्द लड्ढा,भँवरलाल सामरिया सहित मौजूद थे।