कालियास में स्व.त्रिपाठी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 154 युनिट रक्त संग्रहित हुआ!
बुधवार, 7 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम कालियास में स्व. श्री नाथुलाल त्रिपाठी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 154 युनिट रक्त संग्रहीत हुआ! शिविर में युवाओं व महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया! शिविर में बाड़ी माता जी की उपासक कृष्णा टाक, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा,गुलाबपुरा पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पालिका पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा,पार्षद गुड्डू कुरेशी, पार्षद प्रियंका शर्मा, नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी, सहित अतिथियों ने रक्तदाताओं को हौसला अफ़ज़ाई किया! त्रिपाठी परिवार के विनोद त्रिपाठी, राजु, कृष्ण गोपाल सहित ने अतिथियों का स्वागत किया व प्रत्येक रक्तदाता एक हेलमेट, कलेण्डर प्रदान किया गया! इस दौरान रामनारायण पुरोहित, सत्यनारायण तिवाड़ी, भवर वैष्णव, सहित मौजूद थे!