रेलवे स्टेशन वाले श्री बालाजी मंदिर में अटूट आस्था के चलते एक भक्त ने 11 किलो चांदी गुप्त भेंट चढाकर गया!
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर रेलवे स्टेशन वाले बालाजी मंदिर पर श्री बालाजी महाराज जी में अटूट आस्था के चलते एक गुप्त भक्त ने 11 किलो चांदी बालाजी महाराज के चरणों में भेट चढाई गयी । मंदिर पुजारी घीसा लाल महाराज ने बालाजी महाराज के चरणों में लाल कपड़े में लिपटी चांदी की सील्ली देखकर ट्रस्ट के सदस्यों को सूचित किया । जिस पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम नागोरी पदाधिकारी सहित मन्दिर पहुंचे एवं चांदी प्राप्त की। विदित है की बालाजी मंदिर में निज मंदिर के चांदी के द्वार का कार्य प्रगति पर है जिसमें 80 किलो चांदी लगेगी एवं अब तक विभिन्न भामाशाहो व श्रद्धालुओं, भक्तों द्वारा लगभग 50 किलो चांदी मन्दिर ट्रस्ट को प्राप्त हो चुकी है एवं निरंतर भक्तों द्वारा चांदी चढाई जाने का क्रम जारी है!