नगर पालिका को मिली एक ओर सौगात, 108 बाईक एंबुलेंस भीलवाड़ा से गुलाबपुरा के लिए हुई रवाना!
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका को राज्य सरकार द्वारा मिली एक ओर सौगात 108 बाईक एंबुलेंस को भीलवाड़ा में प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! राजस्थान सरकार द्वारा 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या द्वारा 108 बाइक एंबुलेंस को हरी झंडी देकर किया गुलाबपुरा के लिए रवाना, अब गुलाबपुरा की सकरी तंग गलियों में 108 की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। जिससे किसी भी तरह की कोई भी बीमारी हो मोबाइल बाइक घर पर जाकर इलाज कर सके। साथ ही बुजुर्ग जो हॉस्पिटल नहीं आ सकते हैं उनके फर्स्ट ऐड की व्यवस्था घर पर ही हो जाएगी। भीलवाड़ा जिला में गुलाबपुरा व रायला के लिए राज्य सरकार द्वारा 108 मोबाइल बाइक दी गई।