-->
108 एम्बुलेंस लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

108 एम्बुलेंस लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एम्बुलेंस लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलियाकलां में एम्बूलेंस नही होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पूर्व के यहां एम्बूलेंस थी। परंतु 25 नवम्बर को खराब होने से कंडम घोषित कर विभाग में जमा हो गई। तब से अब तक उपखण्ड क्षेत्र में कोई एम्बुलेंस नहीं हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र एम्बुलेंस लगवाने की माग की हैं।

इन दौरान धनोप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, हुकुमपुरा जीएसएस अध्यक्ष अमित पारीक, रामनिवास प्रजापत सहित उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article