खान मजदूर सुरक्षा अभियान के तहत खान श्रमिक सम्मेलन का आयोजन
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सलावटिया में खान मजदूर सुरक्षा अभियान के तहत खान श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में खान श्रमिकों द्वारा अपनी समस्याओं को बताया गया।राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए खान श्रमिक कल्याण बोर्ड के लिए सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।बोर्ड के माध्यम से खान श्रमिकों को पहचान मिलेगी एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।उपप्रधान कैलाश धाकड़ व खान मजदूर सुरक्षाभियान जिला कॉर्डिनेटर बूंदी के द्वारा मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा बनाए गए खान श्रमिक कल्याण बोर्ड के बारे में जानकारी दी गई।खान मजदूर सुरक्षा अभियान जिला कोऑर्डिनेटर रामदेव भाट के द्वारा खान श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाने की अपील की गई।जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,अनिल शर्मा, कपिल मेवाडा, राकेश गोखरु,विशाल तिवाड़ी,वीरेंद्र धाकड़,राजस्थान बरड खान मज़दूर संघ अध्यक्ष गोपाल ओड , भीलवाड़ा अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव व मुकेश यादव समेत कई गणमान्य और खान श्रमिक मौजूद रहे।