राणाजी का गुढा में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राणाजी का गुढ़ा में आयोजित क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ।प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग में मां भारती स्कूल बिजौलियां की टीम विजेता और राउमा विद्यालय खटवाड़ा उपविजेता रही।17 वर्ष आयु वर्ग में राउमा विद्यालय कांस्या विजेता और राउमा विद्यालय उप विजेता रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा रहे व अध्यक्षता पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी ने की।इस दौरान कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।