केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव का वैष्णव समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया!
मंगलवार, 22 नवंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव का किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर वैष्णव समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया! किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पु अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं शिक्षा निधि अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार , विशंभर वैष्णव सांवतसर, शिवदत्त वैष्णव, प्रेम शंकर वैष्णव सांवतसर, मनोज कुमार वैष्णव सांवतसर, वैष्णव नवयुवक मण्डल किशनगढ़ अध्यक्ष योगेंद्र अग्रावत सांवतसर, रवि अग्रावत, अमर वैष्णव सरेरी बांध, सुभाष वैष्णव, गौरव वैष्णव, सेट्टी शोभावत, योगेश शोभावत सहित किशनगढ़ वैष्णव समाज द्वारा स्वागत किया गया! केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव अजमेर से जयपुर ट्रेन से जाते समय अल्प प्रवास पर रुके थे! इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव ने महासभा व शिक्षा निधि की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया, वही रेल मंत्री वैष्णव ने समाज के लिए हर संभव सहयोग की बात की!