-->
श्री डिग्गी कल्याण जी वैष्णव समाज धर्मशाला व जल मंदिर का लोकार्पण समारोह आयोजित!

श्री डिग्गी कल्याण जी वैष्णव समाज धर्मशाला व जल मंदिर का लोकार्पण समारोह आयोजित!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) डिग्गी कल्याण जी महाराज की पावन धरा पर वैष्णव समाज धर्मशाला में भामाशाह रामस्वरूप , चांदा देवी  किशनगढ़ ठेकेदार परिवार की तरफ से नवनिर्मित हॉल , व एक अन्य हॉल , साथ मे जल सेवा समिति की तरफ से धर्मशाला परिसर में ही निर्मित जल मन्दिर का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया ! 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम  वैष्णव युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष , राम गोपाल वैष्णव गुलगाव, मालपुरा विधायक प्रतिनिधि रेणु चौधरी, 
विशिष्ठ अतिथि श्याम सुंदर  वैष्णव हरिद्वार राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा, रामस्वरूप  वैष्णव ठेकेदार,किशनगढ़, एवं संत महात्माजन व जल समिति अध्यक्ष महावीर वैष्णव कुम्हारिया  , गिरिराज वैष्णव ,महावीर देवगांव , शंकर  मालपुरा , बनवारी मालपुरा, धानेश्वर समिति से आशाराम  सरपंच , जगदीश  कुरथल ,सहित  टीम, केकडी छात्रावास समिति से सीताराम डाबर , बजरगदास बडला,  मेजर सत्यनारायण वैष्णव , परमेश्वर अरनिया , बृजकिशोर वैष्णव व वैष्णव मीडिया ग्रूप के रामकिशन  पत्रकार बिजयनगर , रामजी लाल सम्पादक जयपुर, महेश वैष्णव भीलवाड़ा संपादक,  मुकेश, सुरेन्द्र  देराठु , महेश वैष्णव भीलवाड़ा , राजस्थान धड़कन के प्रधान संपादक बब्रन  वैष्णव , दिनेश वैष्णव केकडी , नवल किशोर कोटड़ी , शिवराज गुलाबपुरा , सहित पत्रकारगण एवं
कार्यक्रम में पधारे हुए अथितियों में प्रांतीय अध्यक्ष महेश वैष्णव, पुजारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत  राजसमंद   ,  बंकट लाल वैष्णव  ,  नानूराम   लक्ष्मण वैष्णव लवादर, 
तथा मातृ शक्ति से चांदा देवी किशनगढ़ , कौशल्या वैष्णव हरिद्वार,  मंजू वैष्णब जयपुर , रामस्वरूप वैष्णव सराधना, सन्तोष  जयपुर, धर्मशाला समिति  हनुमान वैष्णव  इन्दौली अध्यक्ष , किशन वैष्णव कोषाध्यक्ष, सीताराम  वैष्णव धौली सचिव , कार्यक्रम अध्यक्ष केदार  डारडा हिन्द ,  स्वागत अध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव भासु ,  जगदीश वैष्णव कुहाड़ा ,सहित शाहपुरा सेवा समिति, नसीराबाद समिति, धानेश्वर समिति, अजमेर समिति, केकडी समिति, सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी व वैष्णव समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, सहित मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article