अरनिया रासा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेल से ही सर्वांगीण विकास संभव - चाडा
अरनिया रासा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वृत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चौधरी ने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहां की खिलाड़ियों के माता पिता मेहनत करके सपना देखते हैं कि उनके बच्चे उनका नाम रोशन करें ।
इसलिए खिलाड़ियों को पूरी लगन से खेल की भावना के साथ खेल को खेलना चाहिए खेल से ही सर्वागीण विकास संभव है ।समारोह के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सियार प्रतिनिधि अनमोल पाराशर कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय सरपंच सत्यनारायण जाट सहित कार्यक्रम में अटल बिहारी वैष्णव, कैलाश सुवालका ,गोपाल मीणा मगन्ना लाल तेली बेनाथ जाट भेरू मीणा, मनोज जाट शुभम कांवरिया सहित गांव के कार्यकर्ता भामाशाह अध्यापक गन व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।स्थानीय शारीरिक शिक्षक कृष्ण गोपाल सुल्तानिया के अनुसार व्रत स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 की 17 टीमें व अंडर-19 की 12 टीमें भाग ले रही है कबड्डी के कुल 229 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।उद्घाटन मैच में स्थानीय अरनिया रासा टीम ने बनेड़ा को पराजित कर विजय हासिल की है तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन कल होगा।