अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई,ट्रैक्टर-कम्प्रेशर जब्त,दो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
शनिवार, 5 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खनिज विभाग द्वारा शुक्रवार को मोतीपुरा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर कम्प्रेशर जब्त कर दो लोगों के खिलाफ बिजौलियां थाने में अवैध खनन का मामला दर्ज करवाया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनिज विभाग के फोरमैन द्वारा अवैध खनन/निर्गमन के निरीक्षण के दौरान मोतीपुरा में रामस्वरूप गुर्जर द्वारा अवैध खनन करने की जानकारी सामने आई।इस पर 50×30×2 फ़ीट का पंचनामा बना कर अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर ट्रैक्टर कम्प्रेशर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया।वहीं रामस्वरूप व चालक व सीताराम के खिलाफ थाने में एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया।खनिज विभाग द्वारा लम्बे अरसे बाद अवैध खनन के खिलाफ की गई इस मामूली कार्रवाई को लेकर भी क्षेत्र में चर्चाए आम हैं।जागरूक नागरिको का आरोप हैं कि खनिज विभाग दिखावे के लिए छोटी-मोटी कार्रवाइयां कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता हैं।जबकि ऊपरमाल क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग आंखे मूंदे हुए हैं।