श्री गांधी विधालय में चल रही जिला स्तरीय वालीबॉल छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मैच शाहपुरा व अरनिया रासा के बीच शाम को
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी विधालय में चल रही 66 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17 वर्ष 19 वर्ष के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य अतिथि सुश्री दिव्यानी राठौड़ सरपंच खारी का लांबा व अमित कुमार पारीक ग्राम विकास अधिकारी खारी का लांबा ने प्रतियोगिता में शिरकत की तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया साथ ही सरपंच महोदया ने खेलों के प्रति आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा हार जीत खेल का एक हिस्सा है कोई हार कर निराश ना हो और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी 19 वर्षीय वालीबॉल के सेमीफाइनल मैच में वीरमाता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक शाहपुरा ने कड़े संघर्ष मुकाबले में श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई एक अन्य सेमीफाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रासा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपाली कला को सीधे सेटों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई संपूर्ण नगर वासियों ने मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया साथ ही संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि शाम को 17 वर्ष तथा 19 वर्ष के फाइनल मुकाबले आयोजित होगा!