ग्राम हाजियास में भामाशाह द्वारा निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण!
शनिवार, 19 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत फलामादा के हाजियास गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह एवं पंचायत समिति सदस्य सोहनी देवी जाट, रामस्वरूप जाट द्वारा स्वर्गीय भेरुलाल जी लालरिया की स्मृति में निर्मित जल मंदिर का उद्घाटन किया गया! पंडित कैलाश शास्त्री द्वारा मंत्रोचार सहित पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक हुरडा एवं सोडार सरपंच गोपाल मंडवा, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ने फीता काटकर किया। संस्था प्रधान भागचंद चौधरी सहित विद्यालय प्रबंधन द्वारा जनप्रतिनिधियों ,भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए भामाशाह परिवार को श्री राधा कृष्ण का छायाचित्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। प्रधान राठौड़ ,पूर्व उप प्रधान पारीक सरपंच मंडवा व स्थानीय सरपंच चुंडावत ने विद्यालय में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए टंकी का निर्माण करने पर भामाशाह परिवार का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की।इस दौरान
उपसरपंच लादू लाल भील, समाजसेवी सरपंच प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवाडी, सरपंच प्रत्याशी ओम प्रकाश जाट, गोविंद राम, राम स्वरूप बाजडोलिया ,कन्हैया लाल जेवलिया रामकुमार जाट भेरु लाल जाट अभिषेक तिवाडी सहित ग्राम वासी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।