स्वतन्त्रता सेनानी बैरागी की मूर्ति अनावरण को लेकर बैठक
सोमवार, 21 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां किसान आंदोलन के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी साधु श्री सीताराम दास बैरागी की मूर्ति अनावरण को लेकर छाईबाई के बालाजी मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 5 दिसम्बर को साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्यतिथि मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। सबकी सहमती से कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रस्ताव लिया गया। डॉ. दुर्गाशंकर मेहर,शक्ति नारायण शर्मा, अनिल टांक,मनोज गोधा, गोपाल राव, यशवंत पुंगलिया,दीपक जी गौड़ व नीलेश चित्तौड़ा समेत अखिल भारतीय स्व.साधु शसीताराम दास बैरागी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।