बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल मेले का आयोजन
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बाल अधिकार सप्ताह के तहत मंजरी संस्थान द्वारा मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सुखपुरा में बाल मेले का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों ने चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, बेलून दौड़, कुर्सी दौड़ व चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 103 बच्चों समेत अध्यापिका संध्या धाकड़, अर्चना कुमारी,मंजरी संस्थान से साजिद अली, रमेश चौधरी, धर्मराज जोगी, नवीन मेघवाल, खुशनशीब खान, दिनेश बैरवा, दानिश खान व पूजा यादव मौजूद रहे।