अरनिया रासा उपचुनाव में प्रकाश सालवी निर्विरोध निर्वाचित
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी| ग्राम पंचायत अरनिया रासा के वार्ड नंबर 4 के वार्ड मेंबर शंभूलाल बलाई की कैंसर रोग से मृत्यु हो जाने के कारण उपचुनाव के फार्म भरे गए जिसमें शंभू लाल के पुत्र प्रकाश सालवी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद जाट के अनुसार शंभूलाल बलाई भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही सक्रिय नेता होकर अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे। दिनांक 19 नवंबर को ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 के लिए तीन नामांकन दाखिल किए जिसमें अधिवक्ता रामप्रसाद जाट और कैलाश सुवालका नामांकन पत्र भरने व प्रस्तुत करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय उपस्थित हुए । जिसमें प्रकाश सालवी ,संपत बलाई ,राजू लाल रेगर ने अपने नामांकन दाखिल किए जिसमें राजू लाल के तीसरी संतान होने की वजह से उसका फार्म खारिज किया गया ।व संपत बलाई जिसका डमी फार्म था और अपने भतीजे प्रकाश सालवी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लेने की वजह से प्रकाश सालवी वार्ड नंबर 4 से वार्ड मेंबर के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी अब्दुल रहमान रंगरेज ने प्रकाश सालवी को निर्वाचन पत्र भेंट कर शपथ दिलाई। इस मौके पर सरपंच सत्यनारायण जाट भाजपा नेता कैलाश सुवालका, गोपाल मीणा ,गोपाल गाडरी, महावीर ,हरि जाट और जीएसएस अध्यक्ष कल्याण माली मौजूद रहे।