रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी) ।छोटी बिजौलियां में चल रही रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि संजय मीणा रहे।वहीं अध्यक्षता जगदीश मेनारिया ने की।आयोजनकर्ता विनोद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच महादेव क्लब छोटी बिजौलियां और फ्रेंड्स क्लब छोटी बिजौलियां के बीच खेला गया।जिसमें फ्रेंड्स क्लब विजेता रही।बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब विशाल राठौर को दिया गया।