-->
वैष्णव समाज की धर्मशाला व जल मंदिर का लोकार्पण श्री डिग्गी कल्याण के हुआ!

वैष्णव समाज की धर्मशाला व जल मंदिर का लोकार्पण श्री डिग्गी कल्याण के हुआ!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) डिग्गी कल्याण जी महाराज की पावन धरा पर वैष्णव समाज धर्मशाला में भामाशाह रामस्वरूप , चांदा देवी  किशनगढ़ ठेकेदार परिवार की तरफ से नवनिर्मित हॉल , व एक अन्य हॉल , साथ मे जल सेवा समिति की तरफ से धर्मशाला परिसर में ही निर्मित जल मन्दिर का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया ! 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम  वैष्णव युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष , राम गोपाल वैष्णव गुलगाव, मालपुरा विधायक प्रतिनिधि रेणु चौधरी, 
विशिष्ठ अतिथि श्याम सुंदर  वैष्णव हरिद्वार राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा, रामस्वरूप  वैष्णव ठेकेदार,किशनगढ़, एवं संत महात्माजन व जल समिति अध्यक्ष महावीर वैष्णव कुम्हारिया  , गिरिराज वैष्णव ,महावीर देवगांव , शंकर  मालपुरा , बनवारी मालपुरा, धानेश्वर समिति से आशाराम  सरपंच , जगदीश  कुरथल ,सहित  टीम, केकडी छात्रावास समिति से सीताराम डाबर , बजरगदास बडला,  मेजर सत्यनारायण वैष्णव , परमेश्वर अरनिया , बृजकिशोर वैष्णव व वैष्णव मीडिया ग्रूप के रामकिशन  पत्रकार बिजयनगर , रामजी लाल सम्पादक जयपुर, महेश वैष्णव भीलवाड़ा संपादक,  मुकेश   देराठु , महेश वैष्णव भीलवाड़ा , राजस्थान धड़कन के प्रधान संपादक बब्रन  वैष्णव , दिनेश वैष्णव केकडी , नवल किशोर कोटड़ी , शिवराज गुलाबपुरा , सहित पत्रकारगण एवं
कार्यक्रम में पधारे हुए अथितियों में प्रांतीय अध्यक्ष महेश वैष्णव, पुजारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत  राजसमंद   ,  बंकट  ,  नानूराम   लक्ष्मण वैष्णव लवादर, 
तथा मातृ शक्ति से चांदा देवी किशनगढ़ , कौशल्या वैष्णव हरिद्वार,  मंजू वैष्णब जयपुर , रामस्वरूप वैष्णव सराधना, सन्तोष  जयपुर, धर्मशाला समिति  हनुमान वैष्णव  इन्दौली अध्यक्ष , किशन वैष्णव कोषाध्यक्ष, सीताराम  वैष्णव धौली सचिव , कार्यक्रम अध्यक्ष केदार  डारडा हिन्द ,  स्वागत अध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव भासु ,  जगदीश वैष्णव कुहाड़ा ,सहित शाहपुरा सेवा समिति, नसीराबाद समिति, धानेश्वर समिति, अजमेर समिति, केकडी समिति, सहित वैष्णव समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, सहित मौजूद थे! उक्त कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये वैष्णव समाज के भामाशाहो ने बढ चढ कर सहयोग प्रदान किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article