ब्लॉक सीएचओ कार्यकारिणी का हुआ गठन, लक्षकार सर्व सहमति से अध्यक्ष बने!
बुधवार, 16 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा- गुलाबपुरा ब्लॉक की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया व सर्व सहमति से सत्यप्रकाश लक्षकार ब्लॉक अध्यक्ष बने तथा
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हुरड़ा गुलाबपुरा ब्लॉक कार्यकारणी सरंक्षक राजेन्द्र मालवीया,उपाध्यक्ष गणेशलाल मीणा,सचिव ममता शर्मा,महासचिव मधु उपाध्याय,कोषाध्यक्ष नरेंद्रकुमार रेगर,मीडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता जितेंद्रकुमार शर्मा को नियुक्त किया ! प्रवक्ता जितेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि जनहितार्थ कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का पूर्ण प्रयास करेगी! ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश लक्षकार ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के हक एवम अधिकारों के लिए आवाज को हमेशा उच्चस्तर पर बुलन्द किया जाएगा !