-->
माली (सैनी) महासभा ने मिठाई खिला, आतिशबाजी कर किया खुशी का ईजहार

माली (सैनी) महासभा ने मिठाई खिला, आतिशबाजी कर किया खुशी का ईजहार

 

महात्मा फूले बोर्ड के गठन से माली समाज को मिलेगी मजबूती: माली

राजसमंद , मूलचन्द पेसवानी

 राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन करने पर प्रदेशभर के माली सैनी समाज के राजस्थान प्रदेश माली सैनी युवा महासभा राजसमंद की ओर से जिला मुख्यालय स्थित काकरोली मैन चौपाटी पर समाज के सैकड़ों लोगों ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

राजस्थान प्रदेश माली युवा महासभा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश माली ने बताया कि फूले बार्ड गठन से माली समाज को मजबूती मिलेगी। बोर्ड के गठन से बागवान समाज के विभिन्न विकास एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का प्रारूप तैयार हो सकेगा। इन वर्गों की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही उनके परंपरागत व्यवसाय को अधिक लाभदायक स्थिति में लाया जा सकेगा।

खुशी के इस मौके पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) युवा महासभा के जिला मंत्री अशोक माली, उपाध्यक्ष रतन लाल माली, कोषाध्यक्ष गोपेश माली,परेश,जितेंद्र, प्यारेलाल, गोपाल, किशन, प्रकाश, बालुराम, मुकेश,लक्ष्मण, अंकित,मनीष, शम्भु,देवीलाल, कालू,नानालाल,शंकर, उदय लाल,मांगीलाल, कैलाश,गणेश, कपिल,ललित,चंदन,नाथूलाल,अशोक,राहूल, नरेश,वीरू,शयामलाल,लकी,मुरारी,चम्पा लाल,बंसी लाल,सोहन,ओमप्रकाश, रवि,बालू,किसन, नारायण, दीपक, जगदीशसहित माली समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article