उप प्रधानाचार्य पदोन्नति को लेकर व्याख्याता संघ ने सौंपा ज्ञापन
बुधवार, 16 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।व्याख्याता संघ द्वारा उप प्रधानाचार्य के सभी पदों पर सौ प्रतिशत पदोन्नति करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाडी को ज्ञापन सौंपा गया।ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल धाकड़ ने बताया कि उप प्रधानाचार्य के 12421 पदों पर कैबिनेट द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पदोन्नति को लेकर सीधी भर्ती करने का मांग पत्र जारी किया गया हैं जो अन्याय पूर्ण है। सरकार से वाइस प्रिंसिपल के पद
व्याख्याता से प्रमोशन कर के भरने की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल धाकड़ , महावीर प्रसाद, प्रहलाद कुमार स्वर्णकार, राजेश लांबा, हेमंत राठौड़ प्रणव,आशुतोष ,शिवलाल धोबी, हीरालाल धोबी ,राजेश कुमार, पारस कुमार, जितेंद्र कुमार और रेसलर बिजौलिया के सदस्य मौजूद रहे।