शाहपुरा में तहसीलदार रामकिशोर ने पदभार संभाला बोले आम लोगों के हितों को सदैव मिलेगी प्राथमिकता
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी || तहसीलदार सेवा के युवा अधिकारी रामकिशोर ने शाहपुरा के तहसीलदार के पद पर पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के साथ ही तहसीलदार रामकिशोर ने कार्यालय की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कार्मिकों से परिचय प्राप्त किया। बाद में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य निस्तारण की गति को तेज करने को कहा।
तहसीलदार रामकिशोर ने बताया कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए राजस्व विभाग की ओर से सभी संभव प्रयास किये जायेगें। आम लोगों के हितों को उनके यहां सदैव प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी भी जन जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के मार्फत आम लोगों तक पहुंचा जायेगा। उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्य निस्तारण की गति में भी तेजी लाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संतुष्ट कर उसके द्वारा बताये गये कार्यो को संपादित करने की व्यवस्था होगी। इस दौरान नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।