-->
श्री श्याम परिवार ने मनाया, आगूंचा सरपंच ज्योति नागर का जन्मदिन

श्री श्याम परिवार ने मनाया, आगूंचा सरपंच ज्योति नागर का जन्मदिन

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ग्राम आगूंचा सरपंच ज्योति नागर ने  अपना जन्म दिवस क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर जन्म दिवस मनाया।
श्री श्याम परिवार ने ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय से सरपंच की अगवानी कर भगत सिंह चौक में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा श्याम परिवार ने  सपत्निक 31 किलो का पुष्प हार पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री राम दरबार तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर  पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने सरपंच ज्योति नागर को शाल  ओढाकर  बधाई दी। सरपंच ज्योति जितेंद्र नागर ने सभी का  आभार प्रकट करते हुए बताया कि ग्राम वासियों द्वारा दी गई जिम्मेदारी का  इमानदारी एवं निष्ठा से पालन करते हुए ग्राम पंचायत विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगी। ग्राम पंचायत द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों में ग्राम वासियों से सहयोग की अपील करते हुए ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक रचनात्मक विकास कार्य करवा कर नया कीर्तिमान स्थापित करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान पूर्व सरपंच केदार लाल बैरवा, उपसरपंच उगमालाल गुर्जर, पूर्व उपसरपंच मेवाराम गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गजमल गुर्जर, वार्ड पंच रमेश तेली ,गजराज गुर्जर, रितेश काल्या पुसा लाल , कमल किशोर नागला , केदार वैष्णव ,माधव लाल गुर्जर ,प्रभु वैष्णव,सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article