कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई!
शनिवार, 19 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई! नगर पालिका कार्यालय के सामने महावीर उद्यान में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी से मशहूर इंदिरा गांधी की जन्म जयंती कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर मनाई गई। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किऐ हे। देश का नेतृत्व कर देश मे ऐतिहासिक एवं रचनात्मक विकास कार्यों के आयाम स्थापित किए हैं। सभी को स्वर्गीय गांधी के पद चिन्हों पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने एवं हमेशा देश हित एवं सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही । पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू सहित वक्ताओं ने विचार प्रकट करते हुए इंदिरा गांधी के देश हित में योगदान के बारे में बताया । नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धमाणी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना में एक दिवस का भोजन का शुल्क आमजन के लिए अपनी तरफ से वहन करने की घोषणा की। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों संगठन के पदाधिकारियों ने महावीर विज्ञान परिसर में स्वर्गीय गांधी की याद में पौधारोपण किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हुरड़ा के अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, एडवोकेट रतन कुमार जैन, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रईस कुरैशी, गांधी शिक्षण संस्थान पार्षद महावीर लड्ढा, सरिता पाराशर, , पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, गोपाल प्रजापत,पार्षद रामदेव बेरवा,रतन लाल चौरडिया, चेतन पाराशर, केडी मिश्रा,
रतनजी चौरड़िया, अशोक मौर्य,
नरेश टाटीवाल, अशोक टाटीवाल
लेखराज टाटीवाल ,सैफुद्दीन लोहार,बाबूलाल जीनगर,
मोहन बेरवा ,राहुल बेरवा ,कयूम खान,हारून मोहम्मद, शहीद मोहम्मद सोनू कानावत इत्यादि मौजूद थे।