-->
भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हैप्पी अवर्स स्कूल के छात्रों ने दिखाया दमखम!

भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हैप्पी अवर्स स्कूल के छात्रों ने दिखाया दमखम!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  66 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्यिक ,सांस्कृतिक छात्र-छात्रा प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वरूपगंज सुवाड़ा ब्लॉक भीलवाड़ा में  21 नवंबर से 24 नवंबर गुरुवार तक आयोजित हुई, समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली व पूर्व भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रतन लाल चौधरी थे! प्रतियोगिता में स्थानीय हैप्पी अवर्स स्कूल गुलाबपुरा के 10 बालकों एवं 8 बालिकाओं ने भाग लिया व
 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए बच्चों ने कई पुरस्कार भी प्राप्त किए ! 
एथलेटिक्स में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर ,बाधा दौड़, रिले दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद, तश्तरी फेंक में भाग लिया
सभी प्रतियोगिताओं में विद्यालय बालक बालिकाओं का प्रदर्शन बहुत सराहनीय एवं श्रेष्ठतम रहा
एथलेटिक्स में एक छात्र भेरूलाल जाट पुत्र सुखदेव जाट, 400 मीटर दौड़ में जिला स्तर पर प्रथम रहा जिसका राज्य स्तर पर चयन हुआ है !  साथ ही सामूहिक लोकनृत्य में विद्यालय की  बालिकाएं प्रथम, समूह गान में विद्यालय की  बालिकाएं द्वितीय रही, हिंदी वाद विवाद पक्ष एवं विपक्ष में विद्यालय बालिकाएं द्वितीय रही ,अंग्रेजी वाद-विवाद पक्ष एवं विपक्ष में विद्यालय की बालिकाएं प्रथम रही, 
 विद्यालय का बालक सुगम संगीत में राधे माधव प्रथम रहा, समूह गान में विद्यालय के बालक प्रथम रहे ,विचित्र वेशभूषा में द्वितीय रहे, हिंदी वाद विवाद पक्ष एवं विपक्ष में द्वितीय रहे, अंग्रेजी वाद-विवाद  पक्ष एवं विपक्ष में द्वितीय रहे, एकाभिनय में द्वितीय रहे साथ ही अंग्रेजी निबंध में द्वितीय रहे  टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार छतवानी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रकार की उपलब्धि के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं को बधाई दी व तैयारी कराने वाले कोच एवं प्रभारी अध्यापकों को भी  धन्यवाद ज्ञापित किया, जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए सभी छात्र छात्राओं  का स्वागत किया गया !

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article