एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भेदभाव का आरोप
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आगामी 2 दिसम्बर को कस्बे में आयोजित होने वाली 66 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भेदभाव का आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खेल मंत्री को पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की हैं।शर्मा ने बताया कि आयोजनकर्ता राउमा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कांग्रेस के वर्तमान पदाधिकारियों और प्रधान को तरजीह नहीं देते हुए पूर्व प्रधान और पूर्व पदाधिकारियों को कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया हैं।जबकि राज्य सरकार द्वारा शुभारम्भ में कांग्रेस पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों और समापन में भाजपा या अन्य संगठनों को आमंत्रित करने के लिए कहा गया हैं।