बेतरतीब खड़े हाथ ठेलों की वजह से लगा जाम, गरमाया माहौल
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के तेजाजी चौक में मुख्य रोड से कस्बे में प्रवेश के मार्ग पर फल-सब्जी बेचने वालों द्वारा बेतरतीब हाथ ठेले खड़े किए जाने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई और जाम लग गया।कस्बेवासियों द्वारा रास्ते से हाथ ठेले हटाने के लिए कहने पर फल-सब्जी विक्रेता तूतू मैं मैं पर उतर आए।इससे माहौल गरमा गया।पूर्व सरपंच रामेश्वर चित्तौड़ा और कस्बे के जागरूक नागरिकों द्वारा पुरजोर विरोध करने के बाद हाथ ठेले वहां से हटे।इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल ने भी मौके पर पहुंच कर हाथ ठेले वालों को मुख्य रास्ते को छोड़ कर ठेले लगाने की हिदायत दी।जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो।