आगूंचा में देर रात तक भक्तों ने लिया श्री श्याम कीर्तन का आनंद
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
आगूचा@गोपाल उज्जैनिया|| श्री श्याम कीर्तन देर रात तक हुआ ज्योत के दर्शन। श्री खाटू श्याम बाबा हारे का सहारा शीश का दानी के जन्मोत्सव पर बाबा श्याम की पूर्व भजन संध्या पर भजनों का आनंद लिया। जिसमें बाबा की झांकियां सहित भव्य दरबार सजाया गया। इत्र वर्षा पुष्प वर्षा सहित हजारों की संख्या में आए श्याम भक्तों ने आनंद लिया। इस दौरान एसडीएम विकास मोहन भाटी, विधायक जबर सिंह सांखला, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, चेतन पेशवानी, सरपंच ज्योति जितेंद्र नागर, विजय कुमार जयसवाल सहित श्रद्धालुओं ने ज्योत के दर्शन कर बाबा की हाजिरी लगाई। व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शीतल पांडे दिल्ली, आकृति मिश्रा भीलवाड़ा, अखिलेश दाधीच, सुगना जांगिड़, अक्षी नागर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियों के साथ ही लोग झूम उठे। पुलिस चौकी प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर, कैलाश बेरवा, रामराज, देशराज जाट सहित जवान मुस्तैद रहे।