-->
अभिभाषक संघ का दीपावली स्नेह मिलन एंव वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित!

अभिभाषक संघ का दीपावली स्नेह मिलन एंव वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ द्वारा  शुक्रवार को न्यायालय परिसर में दीपावली स्नेह मिलन एंव वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  समारोह में 25 वर्ष से अधिक नियमित न्यायिक प्रेक्टिस करने वाले वकील श्यामलाल त्रिवेदी, कृपाशंकर व्यास, गौतमकुमार बम्ब, रतनकुमार जैन, राजेश मेहता, गोपाल वैष्णव व प्रदीप रांका को अपर जिला अंक शेषन न्यायाधीश सरिता मीणा, एसीजेएम डॉ प्रियंका पारीक, अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा सहित वकीलों
 ने प्रशस्ति पत्र, शॉल भेट कर श्रीफल देकर उनका अभिनन्दन किया गया । 
        समारोह में एडीजे सरिता मीणा ने बताया कि वकीलों को न्यायिक अधिकारियों के साथ मिलकर अधिक से अधिक आमजन को न्यायिक प्रक्रिया में शीघ्र न्याय दिलाने व छूटे मोटे विवादों को राजीनामे से निस्तारण पर बल दिया । 
     एसीजेएम डॉ प्रियंका पारीक ने बताया कि बार बेंच के बीच मधुर सम्बधों के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है, उंन्होने वरिष्ठ वकीलों के सम्मान की सराहना की । 
     कार्यक्रम को थाना निरीक्षक गजराज जाट व तहसीलदार शिल्पा चौधरी ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर अधिवक्ता श्यामलाल त्रिवेदी, गौतमकुमार बम्ब, रतनकुमार जैन,राजेश मेहता, प्रदीप रांका, गोपाल वैष्णव सहित ने प्रत्येक ने 5100 रु की राशि अभिभाषक संघ में सहयोग राशि देने की घोषणा की । कार्यक्रम में  अतिथि - एडीजे सरिता मीणा, एसीजेएम डॉ प्रियंका पारीक, सीआई गजराज जाट, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, नायब तहसीलदार रंजीत यादव उपस्तिथ थे ! समारोह में अभिभाषक संघ के पदाधिकारी सहित अधिवक्तागण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article