ग्रामीणों ने अवैध बजरी दोहन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया!
शनिवार, 26 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती खारी का लाम्बा पंचायत के ग्रामीणों ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया! ग्राम लांबा ,पाटियो का खेडा,गणेशपुरा,देवपुरा के ग्राम वासियों ने निकट मे स्थित खारी नदी मे अवेध बजरी दोहन के विरोध में ग्रामीणों ने गुलाबपुरा एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में
ग्रामीणों ने एसडीएम विनोद कुमार मीणा को बताया कि खारी नदी में राज्य सरकार के बजरी खनन नियमों के विरुद्ध बजरी माफियाओं द्वारा 10-15 फ़ीट के गहरे गड्ढे खोद कर प्रतिदिन खनन किया जा रहा ।
किसानों के खेतों में जा रही सिंचाई के लिए पाइपलाइन भी तोड़ कर श्मशान घाट जाने वाली रास्ते को खुर्द बुर्ज कर दिया। बिना नंबरों के ट्रैक्टर का इस बजरी दोहन में उपयोग कर हाई स्पीड से निकलते हैं ।शिकायत करने पर बजरी माफियायो द्वारा धमकी देकर मारपीट करने की बात बताई ।
ग्राम वासियों ने लांबा, गणेशपुरा, पाटियों का खेड़ा के पास विद्यमान खारी नदी से बजरी ठेकेदार द्वारा बजरी नहीं उठाने हेतु पाबंद करने की मांग की। एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने ग्रामीणों को शीघ्र बजरी खनन व भूमाफियाओं के विरोध में कार्यवाही के लिए आश्वस्त कर शीघ्र समस्या समाधान की बात कही । इस दौरान
पालिका उपाध्यक्ष सांवरनाथ योगी, पूर्व सरपंच दांतडा सांवरलाल जाट, सांवरलाल रेगर, नारायण गुर्जर, लाबू माली, दुदाराम गुर्जर, छोटू गुर्जर,शिव माली, घनश्याम माली ,मेवाराम गुर्जर , जेठू माली, लक्ष्मण माली अमर चंद गुर्जर ,रामा माली, परमेश्वर माली, चेनाराम रायका ,ब्रह्मा लाल माली, धर्मा माली, राजू खटीक, भेरु सेन, ईश्वर ठेकेदार ,राजू जी गुर्जर शंभू माली, जगदीश माली, रामदेव गुर्जर, छगन माली ,अमरचंद माली सहित ग्रामीण मौजूद थे ।