राजस्व कैबिनेट मंत्री जाट ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया!
गुरुवार, 3 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने प्रतापपुर गाँव में एक करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया! पंचायत समिति हुरडा की ग्राम पंचायत अंटाली के प्रतापपुरा गांव में कैबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगूचा द्वारा 1करोड रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का मंत्रोचार सहित पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों का माला एवं सिरोपाव बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया। मंत्री जाट ने जिकं द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र जैसे कार्यों की सराहना की एवं पैतृक गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि इस भवन निर्माण से ग्राम वासियों को अपने वैवाहिक, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए सुविधा रहेगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा ,पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, यूनिट हेड संजय, जिंक सुरक्षा अधिकारी निशांत राव, सीएसआर हेड अभय गौतम, सिवील हेड महेंद्र सिंह हाडा, पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेसवानी, आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, शंभूगढ़ सरपंच गणपत साहू, संग्रामगढ़ सरपंच अशोक साहू ,सहित ग्रामीण मौजूद थे।