*चित्तौड़गढ़ ब्रेकिंग* *जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल निकले ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर*
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*सबसे पहले भदेसर पंचायत समिति के बानसेन में खाद बीज की दुकान पर पहुंचे*
*यूरिया सहित अन्य उर्वरक के स्टॉक रजिस्टर, भंडारण और वितरण आदि का लिया जायजा*
*जिला कलक्टर पोसवाल ने खुद पोस मशीन से यूरिया वितरण की प्रणाली देखी और उपस्थित किसानों से लिया फीडबैक*
*जिला कलक्टर को अपने बीच देख ग्रामीणों में खुशी, किसानों ने यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता पर जताया संतोष*
*कृषि विभाग के उपनिदेशक शंकर लाल जाट सहित अन्य अधिकारी भी हैं साथ*
*किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद बीज उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश*
डूंगला पंचायत समिति के गोराखेड़ा गांव में प्रगतिशील किसान देवीलाल जाट के खेत पर गुलाब की खेती का अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित किसानों को पारंपरिक कृषि की जगह उन्नत खेती और कैश क्रॉप अपनाने का आह्वान किया।