अखिल भारती सिंधी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित!
सोमवार, 7 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारती सिंधी समाज की बैठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी भोपाल में 5 और 6 नवंबर संत हिरदाराम नगर शिखर पैलेस में आयोजित हुई! अखिल भारती सिंधी समाज के प्रदेशाध्यक्ष चेतन पेशवानी ने बताया कि बैठक में सिंधी समाज के विभिन्न प्रान्तों व क्षेत्रों से पदाधिकारियों ने भाग लिया व समाज के संगठन को मजबूत करने एवं विकास संबंधित चर्चा की गई तथा इस अवसर पर सिंधी समाज की प्रतिभा रेनु आसवानी को पाॅवर लिपटींग 84 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया! बैठक के समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन मौजूद थे!