फांसी का फंदा लगा कर युवक ने की खुदकुशी
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के उम्मेदपुरा गांव में बुधवार रात युवक महेंद्र धाकड़ ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र द्वारा कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर घर वालों ने खिड़की से देखा तो महेंद्र फंदे पर लटक रहा था।परिवारजनों ने दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतारा और बिजौलियां सीएचसी लेकर आए।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।