ग्राम पंचायत मुख्यालय गोपालपुरा की सम्पर्क सड़क के नवनिर्माण करवाने की मांग
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गोपालपुरा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत मुख्यालय गोपालपुरा की सम्पर्क सड़क का नवनिर्माण करवाने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि उक्त सड़क नयागांव चारभुजा चौराहे(एनएच-27) से तिलस्वां वाया मांजी साहब का खेड़ा, गोपालपुरा से जाती हैं।जो पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो कर खस्ताहाल हो चुकी हैं।इसके चलते राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं और कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं।उक्त सड़क की चौड़ाई बढा कर 7 मीटर करने और मांजी साहब का खेड़ा नाड़ी की पुलिया बनाने की मांग की गई।गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़,ओबीसी महासचिव रामस्वरूप किराड़,शिवलाल किराड़ ,मोहन लाल, दिनेश धाकड़.भगवानलाल, सुनील व गोपालपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।