कानिया स्कूल में निशुल्क पोशाक वितरण व मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ!
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम
कानियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही दो महत्वपूर्ण योजनाएं निशुल्क पोशाक वितरण तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ ने किया! इस दौरान विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी प्रभु लाल रेगर व प्रधानाचार्य शशि डीग्वाल तथा एसडीएमसी सदस्य मौजूद थे! सरपंच राठौड़ ने कहा कि वर्तमान दौर में पाश्चात्य संस्कृति अपने ऊपर हावी हो रही है तथा पश्चिमी सभ्यता का खानपान आज प्रचलन में ज्यादा हो रहा है इससे छात्रों की इम्युनिटी पावर बहुत कमजोर हो रही हैं इसलिए स्वस्थ शरीर के लिए दूध बहुत ही महत्वपूर्ण है, इससे शरीर मजबूत और शक्तिशाली बनता है! प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया! इस दौरान पूरणमल , ज्ञान प्रकाश नागला, राम रतन पारीक, मंजू मैडम, तारा मैडम, रामदयाल चौधरी सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे!