राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का किया स्वागत!
मंगलवार, 22 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का भीलवाड़ा मांडल चौराहे पर किया स्वागत!
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा का जयपुर दौरे पर जाते समय मांडल चौराए पर भव्य स्वागत किया गया। जिला मीडिया अधिकारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा का जयपुर दौरे पर जाते समय मांडल चौराए पर राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मानवाधिकार की रक्षा एवं लोगों की समस्याओं के समाधान में आगे आने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान नरेंद्र सिंह मोटरास, ब्यूरो के लीगल अधिवक्ता हंसराज यादव, दीपक खूबवानी, ब्यूरो के युवा ज़िलाध्यक्ष अर्पित समदानी, महासचिव सूरजसिंह, राजवीर गौरण, युवराज, कृष्णा आदि मौजूद थे।